G20 में आए मेहमानों को दिए जाएंगे ये खास उपहार!

Credit: social media

8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में  G20 का सम्मेलन हो रहा है

Credit: social media

इस सम्मेलन में दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश शामिल हो रहे हैं

Credit: social media

इस बैठक में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा और खान-पान का खास खयाल रखा जा रहा है

Credit: pexels

मेहमानों को गिफ्ट देने की परंपरा को भी ध्यान में रखा गया है

Credit: pexels

गिफ्ट देने के लिए महोबा के फेमस हाथ से बने पुष्प कमल भेट किए जाएंगे

Credit: pinterest

ये पुष्प कमल महोबा के मेटल आर्टिस्ट मनमोहन सोनी ने तैयार किए हैं

Credit: social media

यूपी हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम ने 8 महीने पहले ही मनमोहन सोनी को चुना था

Credit: pinterest

मनमोहन सोनी को 50 कमलकृतियां बनाने का ऑर्डर दिया गया था

Credit: pinterest

 08 सितंबर को सभी उपहार तैयार कर दिल्ली भेज दिए गए हैं, पूरे बुंदेलखंड में खुशी है

Credit: Credit pexels

 (Input- media report)