वो गांव जहां ना मंदिर ना मस्जिद, मरने के बाद नहीं बहाते अस्थियां!

Credit: pinterest

भारत में कई अनोखे गांव देखने को मिल जाएंगे

Credit: pinterest

देश के कई ऐसे गांव हैं जिनकी अपनी परंपराएं हैं

Credit: pinterest

भारत के कई गांव हैं जो अपने बनाए नियमों पर सालों से चल रहे हैं

Credit: pinterest

राजस्थान के चुरू जिले में एक अनोखा और अलग गांव है इसका नाम लांबा की ढाणी है

Credit: pinterest

लांबा की ढाणी गांव में एक भी मंदिर या मस्जिद नहीं है

Credit: pinterest

इस गांव में मरने के बाद अस्थियों का विसर्जन नहीं होता है

Credit: pinterest

इसके पीछे की वजह ये है कि पहले गरीबी और साधन ना होने के कारण अस्थियां विसर्जित नहीं हो पाती थी

Credit: pinterest

गांव में 6-7 मृतकों की अस्थियां लेकर एक अकेला आदमी गंगाजी जाता था

Credit: pinterest

गांव में बैठक हुई और ये फैसला लिया गया कि अब कोई गंगा में विसर्जन नहीं करेगा

Credit: pinterest

लगभग 70 साल पहले बनी ये परंपरा आज भी लोग निभा रहे हैं

Credit: pinterest

मंदिर ना होने की वजह ये रही कि यहां कोई भी ब्राह्मण नही था जो पूजा पाछ करे

Credit: pinterest

आज भी यहां शादी या धार्मिक कार्यों में पड़ोस के गांव से पंडित बुलाते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...