कंप्यूटर की तरह दिमाग में भी है डिलीट बटन, अब मिटाई जा सकती है बेकार चीजें

10 April 2024

Pic Credit: pinterest

आपके दिमाग में एक डिलीट बटन भी होता है, ठीक उसी तरह जिस तरह कंप्यूटर में होता है

Credit: pinterest

इस बात को साइंटिस्ट सालों से जानते हैं, इसे "सिनैप्टिक प्रूनिंग" कहा जाता है 

Credit: pinterest

इंसान के दिमाग में एक न्यूरो सर्किट होता है, यह बातों या को यादों को स्टोर करता है

Credit: pinterest

जिस चीज के बारे में आप जितना सोचेंगे, दिमाग उस चीज को उतना स्टोर करेगा

Credit: pinterest

वहीं आप किसी बात को लंबे समय तक याद नहीं करते हैं तो दिमाग उसे डिलीट कर देता है

Credit: pinterest

सिनैप्टिक प्रूनिंग आपके दिमाग में कम इस्तेमाल होने वाली बातों को समय-समय पर डिलीट कर देता है

Credit: pinterest

जिन सिनैप्टिक कनेक्शन का उपयोग कम होता है, वे दिमाग में न्यूरोंस सिग्नल के कारण चिह्नित होते रहते हैं 

Credit: pinterest

जब माइक्रोग्लियल कोशिकाएं उसका पता लगा लेती हैं तो वो उन बात तो आपके दिमाग से हटा देती है

Credit: pinterest

यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे आपके फोन के ट्रैश में रखी तस्वीरें

Credit: pinterest

एक निश्चित समय के बाद फोन उन फोटो को अपने आप डिलीट कर देता है, दिमाग के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...