MP के गांव में बने इस मंदिर से लिया गया था संसद भवन का नक्शा!

17 October 2023

Credit: pinterest

भारत का पुराना संसद भवन अपने खूबसूरती की वजह से पहचाना जाता है

Credit: pinterest

गोल गंभेदार इमारत को दुनियाभर के कई देश कॉपी करते रहे हैं

Credit: pinterest

ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि संसद भवन का नक्शा कहां से मिला था

Credit: pinterest

मान्यता है कि संसद भवन का नक्शा मध्य प्रदेश के एक गांव में बने मंदिर से लिया गया था

Credit: kisantak

ये मंदिर चंबल के बीहड़ों के बीच मुरैना जिले के मिलावली गांव में है

Credit: kisantak

इस मंदिर में कोई जोड़ नहीं है बल्कि चट्टानों को काटकर बनाया गया था

Credit: kisantak

ये गोलाकार और खंभों से बने 64 शिवलिंग वाला चौंठन यौगिन मंदिर है

Credit: kisantak

इस मंदिर को गुर्जर प्रतिहार वंश के राजाओं द्वारा बनवाया गया था

Credit: kisantak

शिलालेख से पता चलता है कि ये मंदिर लगभग हजारों साल पहले बनाया गया था

Credit: kisantak

एडवर्ड लुटियन और हर्बर्ट बेकर द्वारा बनवाई गई संसद भवन इसी मंदिर से प्रेरित है

Credit: pinterest

(Input- निर्मल यादव, रिपोर्टर किसानतक)