वो गांव जहां रहता है बस एक परिवार,कारण हैरान करने वाला

Credit: pinterest

भारत में कई राज्य हैं, जहां सबकुछ अलग होता है

Credit: pinterest

जो भारत को सबसे अलग और खास होता है

Credit: pinterest

हमारा देश की आबादी दुनिया के सभी देशों से ज्यादा है

Credit: pinterest

देश के सभी गांव और शहरों में बेहद घनी आबादी नजर आती है

Credit: pinterest

इन सबके बावजूद देश में एक ऐसा गांव है जहां सिर्फ 1 परिवार रहता है

Credit: social media

इस गांव की खासियत ये भी है कि यहां सड़क भी नहीं है

Credit: social media

भारत के इस गांव का नाम है बर्धनारा नंबर-2

Credit: social media

इसी नाम का एक और गांव है जिसका नाम बर्धनारा नंबर-1 है

Credit: social media

जी हां ये गांव असम के नालबारी जिले में आता है

Credit: social media

कई दशकों पहले इस गांव में काफी लोग रहा करते थे

Credit: social media

लेकिन साल 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक बर्धनारा नंबर-2 गांव में सिर्फ 16 लोग रह गए थे

Credit: social media

अब तो ये संख्या और भी ज्यादा कम हो गई है

Credit: social media

इस गांव में अब सिर्फ 1 ही परिवार रहता है जिसमें 5 सदस्य हैं

Credit: social media

सड़क न होने के कारण लोग यहां से चले गए

Credit: social media

बरसात के दिनों में यहां के लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं

Credit: social media

आज भी इस गांव में रहने वाले परिवार को बरसात के दिनों में नाव से सफर करना पड़ता है

Credit: social media

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...