लोग जुगाड़ के माध्यम से हमेशा से अपना काम चलाते आए हैं
Credit: pinterest
लेकिन जुगाड़ से कोई सूरज जमीन पर उतार ले तो हैरानी होगी
Credit: pinterest
विगनेला गांव वालों ने ऐसा कर दिखाया है आइए जानें कैसे
Credit: pinterest
स्वीजरलैंड और इटली के बीच विगनेला नाम का एक गांव है
Credit: pinterest
ये गांव दोनों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है जिससे सर्दियों में धूप नहीं होती
Credit: pinterest
साल 2005 में मेयर पियरफ्रैंको मिडाली ने 1 लाख यूरो का चंदा इकट्ठा किया था
Credit: pinterest
इसके बाद 1100 मीटर की ऊंचाई पर 1.1 टन वजनी शीशा लगाया
Credit: social media
इस शीशे पर प्रकाश पड़ते ही गांव उजाला हो जाता है
Credit: social media
शीशे से पूरे गांव में रोशनी नहीं पहुंचती इसलिए ऐसा एंगल लगाया जिससे एक चौक रोशन होता है
Credit: social media
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...