01 August 2025
By: KisanTak.in
आप देश के किसी भी हिस्से से हों लेकिन मुंबई के डब्बावाला के बारे में जानते होंगे
Credit: pinterest
ना जानने वालों को बता दें कि ये टिफिन डिलेवरी करने वाले लोग होते हैं लेकिन कहानी दिलचस्प है
Credit: pinterest
डब्बावाला की शुरुआत एक पारसी बैंकर के द्वारा मानी जाती है, वे अपने लिए गर्म खाना मंगाते थे
Credit: pinterest
एक आदमी ने खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी ली और वे मुंबई के पहले डब्बावाला बन गए
Credit: pinterest
1890 के आसपास महादेव हवाजी बाच्चे ने 100 लोगों को इस काम से जोड़ा और डब्बावाला की शुरुआत हुई
Credit: pinterest
आज भी मुंबई शहर में 5000 से ज्यादा डब्बावाले रोजाना सही समय पर फूड डिलेवर करते हैं
Credit: social media
हर डिब्बे पर खास चिन्ह, कोड या रंग होते हैं जो बताते हैं कि कौन सा डिब्बा किस इलाके की किस बिल्डिंग में जाएगा
Credit: social media
कोरोनाकाल में डब्बावाले लोगों ने दवाइयां और राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई थी
Credit: social media
आज डब्बावाले गूगल में स्पीच दे चुके हैं, सिक्स सिगमा अवार्ड से सम्मानित हुए हैं, हार्वर्ड में इन्हें पढ़ा जाता है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest