गंगा की लहरों में दिखा 'मेड इन इंडिया' का स्पेशल क्रूज!

13 September 2023

Credit: KisanTak

कोरोनाकाल में पीएम मोदी ने 'लोकल फॉर वोकल' का नारा दिया था

Credit: social media

उन्होंने देश में बने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की अपील की थी

Credit: social media

'लोकल फॉर वोकल' के तहत छोटी बड़ी सभी चीजें देश में बनने लगीं

Credit: social media

इसी के तहत बनारस में गंगा की लहरों के बीच एक डबल डेकर क्रूज दिखी

Credit: KisanTak

ये क्रूज 80 लाख की लागत से 'मेड इन इंडिया' के तहत भारत में बना है

Credit: KisanTak

ये 80 फिट लंबा और 20 फिट चौड़ा है, 120 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं

Credit: KisanTak

डबर डेकर वातानुकूलित क्रूज में CNG और पेट्रोल इंजन लगाए गए हैं

Credit: KisanTak

यात्रा करने के लिए शाम के समय 550 रुपए और सुबह 450 रुपए का टिकट लगेगा

Credit: KisanTak

अगर पूरी क्रूज बुक करनी है तो 54,000 में पांच घंटे तक बुक कर सकते हैं

Credit: KisanTak

(Input- Media report)