शुरू होने वाला है सावन का महीना, ये गलतियां बिल्कुल ना करें

03 July 2025

By: KisanTak.in

अगर बिना किसी कारण आपका मन स्थिर और शांत हो जाए, तो मानिए कि अब शिव की कृपा मन पर असर कर रही है

Credit: pinterest

मन अचानक शांत होना

जाने-अनजाने ही बार-बार शिवलिंग, त्रिशूल, डमरू, नाग, नंदी या बेलपत्र दिखना एक शुभ संकेत माना जाता है

Credit: pinterest

शिव की चीजें दिखना

सपनों में भगवान शिव, कैलाश पर्वत, बर्फ, गंगा या ध्यान करते वक्त ऋषि दिखें तो यह आत्मिक जागरण का संकेत है

Credit: pinterest

सपनों में शिव या हिमालय

रास्ते में अचानक बेलपत्र, रुद्राक्ष या शिव से जुड़ी कोई वस्तु मिल जाए तो यह संकेत माना जाता है कि महादेव कृपा बरसाने वाले हैं

Credit: pinterest

बेलपत्र या रुद्राक्ष मिलना

कभी लंबे समय से चली आ रही परेशानी का अचानक हल निकल आना देवादिदेव महादेव की कृपा का गुप्त संकेत है

Credit: pinterest

अचानक दुखों से राहत

अगर सावन माह में आपका ध्यान, मंत्र जाप या शिव की पूजा में अचानक मन लगने लगा है और शांति महसूस हो, तो यह आत्मा का शिव से जुड़ाव का संकेत है

Credit: pinterest

पूजा-पाठ में मन लगना

आप खुद से ही झूठ, अहंकार, लालच से दूर होने लगें और सादा जीवन अपनाने का मन हो तो भी ये भगवान शिव की ऊर्जा का संकेत है

Credit: pinterest

सच्चाई और संयम 

भीड़ में या अकेले रहते हुए "ॐ नमः शिवाय" जैसे मंत्र का सुनाई देना या दिमाग में गूंजना एक दिव्य संकेत का इशारा करता है

Credit: pinterest

शिव मंत्र सुनाई देना

अगर घर में शांति, तुलसी का हरा रहना, दीपक का अपने आप जलना या किसी पूजा में बिना बुलाए पंडित का आ जाना, ये सब शुभ संकेत हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

आसपास का माहौल