केला उत्पादन में विश्व में नंबर 1 है भारत, आयात में कितना आगे?

28 March 2025

Pic Credit: pinterest

केला उत्पादन में भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है

Credit: pinterest

देश में सालाना 33 हजार मीट्रिक टन से भी ज्यादा केले की पैदावार होती है

Credit: pinterest

मगर केला उत्पादन में सबसे आगे रहने वाला भारत इसका निर्यात कितना कर रहा है

Credit: pinterest

बता दें कि पूरे विश्व के कुल केला उत्पादन में अकेले भारत का हिस्सा 26.45% ही है

Credit: pinterest

मगर जब बात वैश्विक स्तर पर निर्यात करने की आती है तो इसमें भारत की हिस्सेदारी 1.74% ही है

Credit: pinterest

भारत से कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, ब्राजील और थाईलैंड जैसे देशों में केला आयात होता है

Credit: pinterest

इस लिस्ट में ईराक सबसे ऊपर है जो भारत से 29.37% केले का इंपोर्ट करता है

Credit: pinterest

फिर ईरान 22.47%, संयुक्त अरब अमीरात 17.98% और उज्बेकिस्तान 9.52% केला इंपोर्ट करते हैं

Credit: pinterest

ओमान 7.01%, साउदी अरेबिया 5.11%, नेपाल 2.97% और पाकिस्तान 0.61% केला आयात करता है

Credit: pinterest

(सोर्स- MoC&I)