भारत में लीची उगाने में सबसे आगे कौन सा राज्य है?

01 April 2025

Pic Credit: pinterest

भारत में हर साल लगभग 5,85,300 मीट्रिक टन लीची का उत्पादन होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको लीची उगाने वाले टॉप राज्यों के बारे में बता रहे हैं

Credit: pinterest

भारत की कुल लीची में सबसे कम योगदान उत्तर प्रदेश का है, जहां से सिर्फ 5.58% लीची आती है

Credit: pinterest

इससे आगे छत्तीसगढ़ है जहां से लीची के कुल उत्पादन का 7.98% हिस्सा आता है

Credit: pinterest

फिर असम का स्थान आता है जहां से 8.17 प्रतिशत लीची की पैदावार मिलती है

Credit: pinterest

पंजाब से भी लीची के कुल उत्पादन में 8.17 प्रतिशत की हिस्सेदारी आती है

Credit: pinterest

इससे टॉप-3 राज्यों में झारखंड है जहां से 8.83% लीची की पैदावार मिलती है

Credit: pinterest

दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां से 10.94% लीची का उत्पादन आता है

Credit: pinterest

वहीं लीची उत्पादन में 41.39% हिस्सेदारी के साथ बिहार सबसे आगे है

Credit: pinterest

(सोर्स- APEDA)