रोज तीन लाख लीटर दूध नहीं बेच पा रही ये डेयरी, बढ़ गई समस्या...

04 April 2024

Pic Credit: pinterest

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन (सांची) एक अजीब समस्या झेल रही है

Credit: pinterest

सांची के सामने ये समस्या है कि उनके पास हर रोज 3 लाख लीटर दूध बच रहा है

Credit: pinterest

इसके चलते सांची में मिल्क पाउडर और मक्खन का स्टॉक बढ़ता जा रहा है

Credit: pinterest

अब तक सांची के प्लांट में चार हजार टन से भी ज्यादा दूध पाउडर और मक्खन का स्टॉक है

Credit: pinterest

गर्मियों में मक्खन के खराब होने के रिस्क से सांची परेशान है

Credit: pinterest 

सांची के पास रोजाना 10 लाख लीटर दूध आता है जिसमें 3 लाख लीटर रोज बच रहा है

Credit: pinterest

उनका कहना है कि उनके खरीददार इन दिनों दूध खरीदने से पीछे हट गए हैं

Credit: pinterest

सांची की मांग है कि राज्य में मिड-डे मील और आंगनबाड़ी में दूध को शामिल किया जाए

Credit: pinterest

सांची के अधिकारियों ने राज्य सरकार को इस मामले में पत्र लिखा है

Credit: pinterest

(Input- नासिर हुसैन, रिपोर्टर किसानतक)