अपने आसपास दिख रहे इन संकेतों को पहचानें, पितृ दे रहे संदेश!

22 September 2024

Pic Credit: Pinterest

आपके आसपास ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जिनपर शायद ही कई ध्यान देता है

Credit: Pinterest

लेकिन ये वक्त पितृ पक्ष का चल रहा है और संभव कि आपके पितृ संदेश देना चाह रहे हों

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजें बता रहे हैं जिनसे ये संकेत समझे जा सकते हैं

Credit: Pinterest

अगर घर में कोई सूखा सा पेड़-पौधा है और वह अब खिल उठे, तो समझें कि पितृ प्रसन्न हैं

Credit: Pinterest

पितृ पक्ष में अगर आपको कहीं से सफेद फूल या सफेद पंख मिल जाए तो भी ये एक बड़ा इशारा है

Credit: Pinterest

अगर सफेद फूल या पंख मिला है तो समझ जाएं कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न हैं

Credit: Pinterest

इसके अलावा ये इस बात का भी संकेत है कि आपके जीवन में सुख-शांति आने वाली है

Credit: Pinterest

अगर कौआ बार-बार आपके घर के पास भटक रहा है और वो भोजन भी खा रहा है

Credit: Pinterest

तो इसका मतलब है कि पितृ आपके कामों से खुश हैं और आपके साथ हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है