यहां जानें कीटों से रेशम का धागा कैसे बनता है?

01 March 2024

Pic Credit: pinterest

हम जानते हैं कि रेशम के कीटों से धागा बनाया जाता है

Credit: pinterest

रेशम के कीटों को शहतूत की पत्तियों में पाला जाता है

Credit: pinterest

रेशम के कीटों के लार्वा को खास प्रोसेस कर धागा बनाया जाता है

Credit: pinterest

सबसे पहले इन सभी लार्वा को इकट्ठा कर लिया जाता है जो कैप्सूलनुमा होता है

Credit: pinterest

इस कैप्सूलनुमा आकार को कोकून कहते हैं जिसे गरम पानी में उबाला जाता है, ताकि कीड़े मर जाएं

Credit: pinterest

पानी का तापमान सही होना चाहिए, कम तापमान में कीड़े नहीं मरेंगे और ज्यादा होने पर लार्वा डैमेज हो सकता है

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

उबालने के बाद इसे सुखाएं जब ये सूख जाए तो स्पिन प्रोसेस में डाल दें

Credit: pinterest

स्पिन चलाने से ये कोकून धागों में बदल जाते हैं

Credit: pinterest

अब इन धागों से साड़ी, पर्दे और बेशकीमती कपड़े बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...