11 June 2025
By: KisanTak.in
दोस्तों को पैसा उधार देना बेहद आम बात है और दावा है कि ये पढ़ते हुए आपको भी अब तक दोस्त को उधार दिए पैसों का खयाल आ चुका होगा
Credit: pinterest
दोस्तों को उधार देने और उनसे पैसा वापस ना मिलने को लेकर Pubity ने एक सर्व किया है जिसमें हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं
Credit: pinterest
सर्वे में उधारी का पैसा मांगने पर दिए जाने वाले कॉमन बहाने भी बताए. जैसे -सैलरी आने दो, कल देता हूं, याद दिला देना या फोन ना उठाना
Credit: pinterest
सर्वे में सामने आया कि उधारी ना चुकानी पड़े, इसके लिए बहुत सारे लोग तो दोस्ती तक जानबूझकर खराब कर लेते हैं
Credit: pinterest
Pubity के सर्वे के मुताबिक, 100 में से 73 लोगों ने माना कि दोस्तों को उधार दिए पैसे उन्हें कभी दोबारा वापस नहीं मिले
यानी कि केवल 100 में से 27 लोगों ने उधारी का पैसा वापस किया है. यानी पैसा मारने वालों का आंकड़ा 73% है और लौटाने वालों का 23% है
Credit: pinterest
सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि दोस्तों से धोखा खाने के बाद अब उन्होंने किसी को भी उधार देना पूरी तरह बंद कर दिया है
Credit: pinterest
इसलिए अगर आपके दोस्त भी आपसे पैसा उधार मांग रहे हैं तो बेहद सावधानी से और पैसा वापसी की अंतिम तारीख बताकर ही पैसा दें
Credit: pinterest
अगर किसी ऐसे मित्र को पैसा देना है जिसका आपको पता है कि वापस नहीं मिलेगा, तो उतना ही उधार दें जितना जाने पर आपकी जेब पर कोई बोझ ना पड़े
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest