सिर्फ इतने प्रतिशत दोस्त ही लौटाते हैं उधार का पैसा

11 June 2025

By: KisanTak.in

दोस्तों को पैसा उधार देना बेहद आम बात है और दावा है कि ये पढ़ते हुए आपको भी अब तक दोस्त को उधार दिए पैसों का खयाल  आ चुका होगा

Credit: pinterest

दोस्त को उधारी

दोस्तों को उधार देने और उनसे पैसा वापस ना मिलने को लेकर Pubity ने एक सर्व किया है जिसमें हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं

Credit: pinterest

Pubity का सर्वे

सर्वे में उधारी का पैसा मांगने पर दिए जाने वाले कॉमन बहाने भी बताए. जैसे -सैलरी आने दो, कल देता हूं, याद दिला देना या  फोन ना उठाना

Credit: pinterest

कॉमन बहाने

सर्वे में सामने आया कि उधारी ना चुकानी पड़े, इसके लिए बहुत सारे लोग तो दोस्ती तक जानबूझकर खराब कर लेते हैं

Credit: pinterest

दोस्ती खराब

Pubity के सर्वे के मुताबिक, 100 में से 73 लोगों ने माना कि दोस्तों को उधार दिए पैसे उन्हें कभी दोबारा वापस नहीं मिले

सर्वे में क्या आया

यानी कि केवल 100 में से 27 लोगों ने उधारी का पैसा वापस किया है. यानी पैसा मारने वालों का आंकड़ा 73% है और लौटाने वालों का 23% है

Credit: pinterest

कितनों ने लौटाया

सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि दोस्तों से धोखा खाने के बाद अब उन्होंने किसी को भी उधार देना पूरी तरह बंद कर दिया है

Credit: pinterest

मदद करना बंद

इसलिए अगर आपके दोस्त भी आपसे पैसा उधार मांग रहे हैं तो बेहद सावधानी से और पैसा वापसी की अंतिम तारीख बताकर ही पैसा दें

Credit: pinterest

सावधान रहें

अगर किसी ऐसे मित्र को पैसा देना है जिसका आपको पता है कि वापस नहीं मिलेगा, तो उतना ही उधार दें जितना जाने पर आपकी जेब पर कोई बोझ ना पड़े   

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कितना पैसा दें