मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, अब इतने का हो गया पैकेट

30 April 2025

Pic Credit: pinterest

मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है

Credit: pinterest

यह बढ़े हुए दाम तत्काल प्रभाव से पूरे देश के सभी राज्यों में लागू हो गए हैं

Credit: pinterest

कंपनी का कहना है कि दूध उत्पादन की लागत प्रति लीटर ₹4 से ₹5 तक बढ़ गई है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको दूध के हर तरह के पैकेट के बढ़े हुए दाम बता रहे हैं

Credit: pinterest

टोन्ड दूध (पॉली पैक): ₹56 प्रति लीटर से बढ़कर ₹57 प्रति लीटर हो गया है

Credit: pinterest

फुल क्रीम दूध (पॉली पैक): ₹68 प्रति लीटर से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर हो गया

Credit: pinterest

डबल टोन्ड दूध: ₹49 प्रति लीटर से बढ़कर ₹51 प्रति लीटर पर पहुंच गया

Credit: pinterest

गाय का दूध: ₹57 प्रति लीटर से बढ़कर ₹59 प्रति लीटर तक कर दिया गया है

Credit: pinterest

बिना पैक वाला टोन्ड दूध (बल्क वेंडिंग): ₹54 प्रति लीटर से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गया है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है