भूख की वजह से इंसानों का खून नहीं चूसते मच्छर, ये है कारण

16 April 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी के मौसम में मच्छरों के काटने से आपकी भी रातें खराब होती होंगी

Credit: pinterest

मच्छर को जब भी मौका मिलता है, इंसानों को काटने से नहीं चूकते

Credit: pinterest

मगर कम ही लोग जानते हैं कि भूख की वजह से मच्छर हमारा खून नहीं पीते

Credit: pinterest

मच्छरों की कई दूसरी प्रजातियां खून नहीं बल्कि दूसरी चीजें भी खाते हैं

Credit: pinterest

हैरानी की बात ये है कि सिर्फ मादा मच्छर ही इंसानों का खून चूसती हैं, नर मच्छर नहीं चूसते

Credit: pinterest

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी में मच्छरों के खून चूसने का कारण पता लगाया है

Credit: pinterest

दरअसल, प्रजनन करने के लिए मच्छरों को नमी की चाहिए होती है

Credit: pinterest

असल में जब पानी जमा मिल जाए तो मच्छर आराम से प्रजनन कर लेते हैं

Credit: pinterest

लेकिन जब पानी की कमी होती है तब मच्छर दूसरे जीवों का खून लेते हैं

Credit: pinterest

साफ है कि मच्छर प्रजनन करने के लिए इंसानों का खून चूसते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है