सिर्फ 10 रुपये में चेक करें मिलावट वाला दूध, जानिए कैसे

29 July 2024

Pic Credit: Pinterest

मिलावट वाले दूध की शुद्धता जांचने के लिए एक खास स्ट्रिप विकसित की गई है

Credit: Pinterest

इस टेस्टिंग किट को हरियाणा में करनाल के नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट ने बनाया है

Credit: Pinterest

यह असल में एक स्ट्रिप है जो दूध में यूरिया, स्टार्च और डिजर्टेंट पाउडर का पता लगाती है

Credit: Pinterest

साथ ही ग्लूकोज न्यूट्रालाइजर, रिफाइंड तेल और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की भी मिलावट टेस्ट होती है

Credit: Pinterest

इस टेस्टिंग किट में हर मिलावटी तत्व के लिए अलग-अलग स्ट्रिप होती है

Credit: Pinterest

इस पेपर की स्ट्रिप पर दूध का एक ड्रॉप डाला जाता है और 10 मिनट इंतजार किया जाता है

Credit: Pinterest

दूध में मिलावट होने पर इसका रंग बदल जाता है

Credit: Pinterest

स्ट्रिप के रंग के आधार पर पता लगता है कि दूध में किस चीज की मिलावट है

Credit: Pinterest

इस स्टिप से सभी तरह की मिलावट टेस्ट करने में 10 से 12 रुपये का खर्च आता है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है