होली में घर पर बनाएं चुकंदर और संतरे से गुलाल, तरीका जानें

20 March 2024

Pic Credit: pinterest

इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को है, ये रंगों और उल्लास का त्योहार होता है

Credit: pinterest

होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेलते है

Credit: pinterest

आपने देखा होगा बाजार में मिलने वाले रंगों में केमिकल मिला होता है

Credit: pinterest

ये केमिकल वाले गुलाल हमारी स्किन और पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं

Credit: pinterest

इसलिए इस होली आप चुकंदर और संतरे से घर बैठे गुलाल बना सकते हैं

Credit: pinterest 

घर में गुलाल बनाना न केवल आसान है बल्कि इनसे बने रंग त्वचा के लिए भी सेफ होते हैं

Credit: pinterest

गुलाल बनाने के लिए सबसे पहले, चुकंदर को अच्छे से धो लें, फिर उसे काट लें या पीस लें

Credit: pinterest

इसके बाद इसके रस को छान लें, एक पतली परत में फैला दें और इसे अच्छे से सूखने दें

Credit: pinterest

सूखे हुए चुकंदर के रस को पीसकर पाउडर बना लें बस आपका नेचुरल गुलाल तैयार है

Credit: pinterest

इसके अलावा संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर आप नारंगी रंग बना सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...