400 रुपये में बिकते हैं ये खूबसूरत फूल, चमक देख हैरान रह जाएंगे आप

28 March 2024

Pic Credit: pinterest

लिलियम फूल की खूबसूरती देख हर कोई हैरान है, यह एक नहीं बल्कि 5 रंगों वाला फूल है

Credit: pinterest

इसकी खूबसूरती और चमक की वजह से बाजार में इस एक फूल की कीमत 400 रुपये है

Credit: pinterest

मुजफ्फरपुर के रामकिशोर सिंह ने करीब तीन साल पहले हॉलैंड से लिलियम फूल का ऑर्डर दिया था

Credit: pinterest

आज इस फूल की खेती कर वो लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं, बाजार में एक काली लिली की कीमत 400 रुपये है

Credit: pinterest 

रामकिशोर सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले हॉलैंड की ब्लैक लिली और लिलियम के बारे में सुना था

Credit: pinterest

इसके बाद फूलों में उनकी दिलचस्पी बढ़ गई और प्रयोग के तौर पर इन फूलों के बीज मंगवाए

Credit: pinterest

जैसे ही बाजार में इसकी मांग बढ़ी, उन्होंने काली लिली और लिलियम फूलों की व्यावसायिक खेती शुरू कर दी

Credit: pinterest

लिलियम की खेती लंबे समय से अमेरिका, नीदरलैंड और अन्य देशों में व्यावसायिक रूप से की जाती रही है

Credit: pinterest

लिलियम फूल का इस्तेमाल ब्युटि प्रॉडक्ट और सजावट के लिए किया जाता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...