जानिए क्या होता है स्नेक फोबिया? सांप के काटने का होता है एहसास

24 July 2024

Pic Credit: pinterest

हाल ही में यूपी के फतेहपुर से मामला सामने आया था जिसमें एक शख्स को 7 बार सांप ने काटा था

Credit: pinterest

मेडिकल जांच में ये साबित हुआ कि शिकायत करने वाले शख्स को सांप ने सिर्फ एक बार ही काटा था

Credit: pinterest

लेकिन बाकी के 6 बार उन्हें सांप के काटने का सिर्फ एहसास हुआ था

Credit: pinterest

मेडिकल साइंस में इसे स्नेक फोबिया कहते हैं. इसमें इंसान को बार-बार सांप के काटने का एहसास होता है

Credit: pinterest

स्नेक फोबिया भी बाकी फोबिया की तरह इंसान के दिमाग में सांप को लेकर अत्यधिक डर पैदा कर देती है

Credit: pinterest

इससे पीड़ित शख्स जहां भी होगा, उसे वहां सांप की मौजूदगी का एहसास होगा और बहुत डर भी लगेगा

Credit: pinterest

स्नेक फोबिया से ग्रसित शख्स को अगर अनजाने में कुछ चुभ जाए तो भी उसे सांप के काटने का एहसास होगा

Credit: pinterest

इस फोबिया में शख्स को मामूली सी रस्सी भी सांप की ही तरह लगेगी

Credit: pinterest

लिहाजा स्नेक फोबिया से ग्रसित लोगों को कई बार ऐसा भी लग सकता है कि उन्हें सांप ने काट लिया है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है