हरसिंगार के फूलों की खासियत जान लीजिए

13 November 2024

Pic Credit: pinterest

हरसिंगार का फूल कभी ना कभी आप सबने जरूर देखा होगा

Credit: pinterest

आज हरसिंगार के पौधे से जुड़ी खास बातें जान लेते हैं

Credit: pinterest

सफेद रंग के फूलों का हरसिंगार के पौधों का तना कुछ हद तक नारंगी होता है

Credit: pinterest

हरसिंगार के फूल रात के समय महकते हैं इन्हें नाइट जैस्मीन भी कहते हैं

Credit: pinterest

इनके पौधों की लंबाई 15 फिट तक बढ़ सकती है

Credit: pinterest

हरसिंगार के पौधों से जुड़े आयुर्वेदिक गुण भी बताए जाते हैं

Credit: pinterest

हरसिंगार के पत्तों और छाल का अर्क बुखार में फायदेमंद होता है

Credit: pinterest

हरसिंगार की चाय कई बीमारियों को ठीक कर सकती है

Credit: pinterest

हालांकि औषधीय रूप में लेने से पहले एक्सपर्ट्स से जरूर सलाह लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है