जानें सूखी तुलसी को उखाड़ने का सही दिन और तरीका

04 April 2024

Pic Credit: pinterest

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बड़ा महत्व है, इसलिए इस पौधे को तुलसी मां भी कहते हैं

Credit: pinterest

इस पौधे के हर हिस्से का इस्तेमाल धार्मिक और औषधीय उपयोग में किया जाता है

Credit: pinterest

मान्यताओं के मुताबिक तुलसी को जल चढ़ाने और रोज पूजा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं

Credit: pinterest

तुलसी के पौधे का सूखना भी कई संकेत देता है, इसे सही दिन और सही तरीके से उखाड़ देना चाहिए

Credit: pinterest

तुलसी के सूखे पौधे को सम्‍मान से हटाना चाहिए, स्‍नान करने के बाद ही इसे छुना चाहिए

Credit: pinterest 

इस पौधे को आप किसी भी दिन हटा सकते हैं, लेकिन रविवार और एकादशी के दिन ये काम ना करें

Credit: pinterest

हटाने के बाद इस पौधे को किसी साफ-सुथरी नदी, तालाब या पवित्र जलाशय में विसर्जित कर दें

Credit: pinterest

तुलसी का नया पौधा लगाने के लिए गुरुवार का दिन अधिक शुभ माना जाता है

Credit: pinterest

घर पर लगाने के लिए रामा तुलसी सबसे ज्‍यादा शुभ मानी गई है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...