A1 और A2 दूध में क्या होता है फर्क, जरूर जानें ये बात

29 July 2024

Pic Credit: pinterest

इंसानों के डाइट में दूध एक अहम हिस्सा है, जिससे लोगों को ताकत मिलती है

Credit: pinterest

खुद को हेल्दी रखने के लिए लोग दूध का सेवन जरूर करते हैं

Credit: pinterest

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूध के सेवन से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में क्या है A1 और A2 दूध और इसके बीच का फर्क आइए जानते हैं

Credit: pinterest

पश्चिमी नस्ल की गायों जैसे होल्स्टीन और फ्राइजियन गायों से प्राप्त दूध को A1 दूध कहा जाता है

Credit: pinterest

इस मिल्क में A1 कैसिइन प्रोटीन पाया जाता है जिस कारण इसका नाम A1 दूध पड़ा है

Credit: pinterest

भारतीय नस्ल की गायों जैसे साहीवाल, गिर, लाल सिंधी आदि से प्राप्त दूध A2 मिल्क में आता है

Credit: pinterest

इस मिल्क में A2 कैसिइन प्रोटीन पाया जाता है जिस वजह से इसका नाम A2 मिल्क रखा गया है

Credit: pinterest

A2 टाइप के दूध के सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, क्योंकि यह इम्यूनिटी को बूस्ट करता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है