60 से अधिक गांव के लोग पानी पीकर किडनी फेलियर का हुए शिकार!

01 April 2025

Pic Credit: pinterest

महाराष्ट्र के अकोला में प्रदूषित पानी से जुड़ी चौंकाने वाली खबर आई है

Credit: pinterest

अकोला जिले के बालापुर, तेल्हारा और अकोट तहसील के सलाइन बेल्ट में हालात बेहद गंभीर हैं

Credit: pinterest

60 से अधिक गांव के लोगों को पीने के लिए खारा पानी मिल रहा है

Credit: pinterest

इन गांवों के नल और बोरवेल से क्षारयुक्त पानी निकलता है

Credit: pinterest

सावरपाटी गांव के लोगों ने बताया कि ये पानी पीने से कई लोगों को किडनी की समस्या हो गई है

Credit: pinterest

ग्रामीण शोभा सांबले ने आजतक को बताया कि किडनी फेलियर से उनके पति और बेटे की मौत हो गई

Credit: pinterest

अन्य गांव वाले भी किडनी और अन्य बीमारियों की शिकायत बताई है

Credit: pinterest

गांव वाले मीठे पानी की तलाश में 15-20 किमी तक चलकर जाते हैं

Credit: pinterest

कुछ लोगों को महंगे दामों में मीठा पानी खरीदना पड़ता है

Credit: pinterest

(संवाददाता- धनंजय सांबले, अकोला)