घर के इस कोने में रखें जेड प्लांट, होगी पैसों की बरसात!

07 May 2024

Pic Credit: Pinterest

ऐसे कई पौधे हैं जो हमारे घर के वास्तु के लिए विशेष रूप से आवश्यक माने जाते हैं

Credit: Pinterest

तुलसी, मनी प्लांट, शमी जैसे पौधे घर के लिए शुभ होते हैं, कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है

Credit: Pinterest

वास्तु के अनुसार जेड प्लांट को मनी ट्री, फोलर प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री या गुड लक ट्री के नाम से भी जाना जाता है

Credit: Pinterest

ऐसा माना जाता है कि घर में सही दिशा में लगाया गया जेड प्लांट घर में समृद्धि का कारक बन सकता है

Credit: Pinterest

भाग्य और पैसों के लिए जेड पौधा लगाने का सबसे सही आपके घर का प्रवेश द्वार हो सकता है

Credit: Pinterest

अगर आप जेड प्लांट को घर के मुख्य द्वार पर रखते हैं तो यह घर में ऊर्जा के प्रवाह को बनाए रखने में मदद करता है

Credit: Pinterest

जेड प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें जहां शुक्र का शासन होता है, इससे गुडलक बनी रहती है

Credit: Pinterest

इस दिशा में जेड प्लांट को रखने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है

Credit: Pinterest

स्वास्थ्य, सद्भाव और संपन्न व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए जेड प्लांट को पूर्व दिशा में रखें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है