Karva Chauth:कितने बजे निकलेगा चांद,जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि 

1 November2023

Credit: pinterest

1 नवबंर को देश के विभिन्न हिस्सों में करवा चौथ का त्योहार होगा

Credit: pinterest

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं

Credit: pinterest

जानेंगे चंद्रोदय का समय और पूजा विधि आदि के बारे में

Credit: pinterest

एक नवंबर को चंद्रोदय 8 बजकर 26 मिनट पर होगा

Credit: pinterest

जबकि पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5.44 मिनट से 7.02 मिनट तक है

Credit: pinterest

इस दिन सुबह से ही निर्जला रहा जाता है और शाम को पहले पूजा की जाती है

Credit: pinterest

पूजन-सामग्री में धूप, दीप, चन्दन, रोली, सिन्दूर आदि थाली अहम है

Credit: pinterest

पहले चंद्रमा के कलेंडर की पूजा करें और फिर कथा सुनें

Credit: pinterest

चंद्रोदय होने पर छन्नी से चन्द्र दर्शन करें और अर्घ्य देने के साथ पूजा करें

Credit: pinterest

चंद्र देव को फल, भोग सभी अर्पित करके आशीर्वाद लेना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...