क्या भारत की फूड सिक्योरिटी है खतरे में? यहां जानें

17 October 2023

Credit: pexels

हर किसी को जीवित रहने और काम करने के लिए खाने की जरूरत होती है

भोजन की जरूरत

Credit: pexels

लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रहते हुए हर देश की सरकार खाद्यान्न सुरक्षा का ध्यान रखती है

फूड सिक्योरिटी

Credit: pexels

भारत हमेशा से ही अनाजों की पैदावार और उसके एक्सपोर्ट में आगे रहा है

अनाजों की पैदावार

Credit: pexels

अब भारत अनाजों के एक्सपोर्ट खासकर चावल को लेकर कई नियम बना रही है

चावल का एक्सपोर्ट

Credit: Social Media

भारत ने जुलाई में ही गैर बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी

एक्सपोर्ट पर रोक

Credit: pexels

इसके बाद सितंबर में टूटे चावल के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगाई गई थी

टूटे चावल का एक्सपोर्ट

Credit: pexels

जिन चावलों का एक्सपोर्ट हो रहा है उस पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई है

एक्सपोर्ट पर नियम

Credit: Social Media

इससे ये सवाल उठता है कि कहीं भारत की फूड सिक्योरिटी खतरे में तो नहीं है

फूड सिक्योरिटी पर सवाल

Credit: pexels

दरअसल भारत में त्योहारों के बीच चावल की आपूर्ति बनी रहने के कारण एक्सपोर्ट रोका गया था

एक्सपोर्ट रोकने का कारण

Credit: pexels

चावल की आपूर्ति बनी रहने के साथ कीमतों को कंट्रोल में रखने के लिए भी एक्सपोर्ट बैन था

कीमत कम रखने का प्रयास

Credit: pexels

(Input- Media Report)