उज्जैन में सचमुच महाकाल को चढ़ाई जाती है श्मशान की भस्म?

18 July 2025

By: KisanTak.in

इन दिनों देश में सावन माह चल रहा है जो भगवान शिव के लिए समर्पित है

Credit: pinterest

सावन के महीने में देशभर के शिवालयों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है

Credit: pinterest

भगवान शिव को लोग कई अलग-अलग तरीके से पूजते हैं, ढेरों चीजें चढ़ाते हैं

Credit: pinterest

सबसे चर्चित है भगवान शिव के महाकाल ज्योतिर्लिंग का भस्म श्रृंगार

Credit: pinterest

कहा जाता है कि भगवान शिव को चढ़ाई जाने वाली भस्म श्मशान से आती है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि बाबा महाकाल के भस्म श्रृंगार वाली राख श्मशान की नहीं होती है

Credit: pinterest

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भस्म गाय के गोबर और कुछ विशेष लकड़ियों को जलाकर बनाई जाती है

Credit: social media

इन लकड़ियों में शमी, पीपल, अमलतास, पलाश और बड़ जैसी लकड़ियों को जलाकर बनाते हैं

Credit: social media

भस्म आरती में इस्तेमाल होने वाली भस्म में श्मशान की राख नहीं होती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest