मटर के दाने के बराबर है ये मछली, आजतक नहीं बन पाया जहर का तोड़

12 May 2024

Pic Credit: Pinterest

ये दुनिया विचित्र जीवों से भरी पड़ी है, लेकिन कुछ जीव वाकई हैरतअंगेज करते हैं

Credit: Pinterest

ऐसी ही एक जैलीफिश ऑस्ट्रेलिया में है जिसका नाम है इरुकांडजी (Irukandji Jellyfish)

Credit: Pinterest

ये मछली सरसों के दाने से बड़ी और मटर के दाने से भी छोटी होती है

Credit: Pinterest

'आजतक' की एक रिपोर्ट के अनुसार, इरुकांडजी मछली का कोई एंटी-वेनम नहीं बन पाया

Credit: Pinterest

ऑस्ट्रेलिया के जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के टॉक्सिकोलॉजिस्ट जैमी सीमोर ने इसके बारे में बताया

Credit: Pinterest

क्वींसलैंड में मौजूद जैमी की यूनिवर्सिटी की लैब में इन मछलियों को पाला गया है

Credit: Pinterest

इस लैब में इस मछली का जहर निकाला जाता है, ताकि एंटी-वेनम बनाया जा सके

Credit: Pinterest

इरुकांडजी मछली का डंक आगर किसी इंसान को लग जाए तो मौत पक्की है

Credit: Pinterest

वहीं दुनिया की सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश को कहा जाता है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है