घर में इस दिशा में रखें अलमारी, भगवान कुबेर होंगे खुश

20 May 2024

Pic Credit: Pinterest

वास्तु शास्त्र घर की दिशाओं के आधार पर आपकी दशा बदल सकता है

Credit: Pinterest

इसलिए वास्तु हमें घर में रखी चीजों को लेकर सही दिशा के बारे में बताता है

Credit: Pinterest

आज हम आपको ये बताएंगे कि वास्तु के मुताबिक घर में अलमारी की सही दिशा क्या होनी चाहिए

Credit: Pinterest

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपकी अलमारी में लॉकर है तो उसे उत्तर दिशा में रखें

Credit: Pinterest

अगर अलमारी बिना लॉकर वाली है और उसमें पैसा रखते हैं तब भी उसे उत्तर दिशा में ही रखें

Credit: Pinterest

वास्तु की मानें तो उत्तर दिशा भगवान कुबेर की दिशा है

Credit: Pinterest

इस दिशा में अलमारी रखने से भगवान कुबेर आपसे प्रसन्न रहेंगे

Credit: Pinterest

इतना ही नहीं वास्तु ये भी बताता है कि अलमारी किस दिशा में नहीं रखनी चाहिए

Credit: Pinterest

वास्तु के मुताबिक कभी भी लॉकर वाली अलमारी को उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है