घर की किस दिशा में होना चाहिए मंदिर? जानिए सही वास्तु टिप्स

22 July 2025

By: KisanTak.in

हमारे घरों में सबसे अहम और सबसे पवित्र जगह होती है पूजा घर

Credit: pinterest

मगर घर में मंदिर की दिशा आपके सुख और दुख के बीच का अंतर बना सकती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको घर में मंदिर या पूजा घर से जुड़ी अहम वास्तु टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

वास्तु के अनुसार, पूजा घर के लिए ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा सबसे सही है

Credit: pinterest

दरअसल, ईशान कोण को भगवान की दिशा माना जाता है, इसलिए मंदिर यही रखें

Credit: pinterest

दूसरे सबसे अच्छी दिशा मंदिर के लिए पूर्व दिशा मानी जाती है. यहां से सूर्य की ऊर्जा आती है

Credit: pinterest

अगर पूजा घर में पूजा करते वक्त आपका मुंह पश्चिम की ओर है तो ये सही है

Credit: pinterest

इन दो दिशा में मंदिर ना लगा पाएं तो उत्तर दिशा भी शुभ मानी जाती है

Credit: pinterest

उत्तर दिशा धन और सकारात्मकता की होती है. इसलिए इस दिशा में भी मंदिर रख सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest