01 July 2025
By: KisanTak.in
चाबियों को घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार पर टांगना चाहिए. वास्तु में यह स्थिरता और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है
Credit: pinterest
चाबियां मुख्य दरवाजे के ठीक ऊपर या उसके पास टांगने से घर की सुरक्षा कमजोर हो सकती है. इस जगह चोरों की नजर भी पड़ सकती है
Credit: pinterest
चाबियों को उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में कभी न रखें. यह दिशा देवताओं की मानी जाती है और वहां चाबी रखने से वास्तु दोष हो सकता है
Credit: pinterest
ये भी ध्यान दें कि हमेशा लकड़ी का की-होल्डर इस्तेमाल करें. यह गर्म ऊर्जा को कम करता है और सौम्यता भी लाता है
Credit: pinterest
हो सके तो की-होल्डर पर “Welcome”, “Bless This Home” जैसे शुभ संदेश लिखें होंगे तो इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है
Credit: pinterest
कम ही लोग जानते हैं कि चाबी कभी भी बेपरवाही से फर्श या बेड पर नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में अस्थिरता और धन हानि होती है
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि रात में चाबी इधर-उधर फैली न छोड़ें. इसे एक तय जगह पर रखें ताकि अगली सुबह समय की बरबादी ना हो
Credit: pinterest
जो चाबियां किसी काम की नहीं, उन्हें घर से या होल्डर से हटा दें. बेकार चाबियां अटकी ऊर्जा और पुरानी समस्याओं का संकेत देती हैं
Credit: pinterest
ये भी ध्यान देने वाली बात है कि चाबी को ज़्यादा ऊंचाई या बहुत नीचे न टांगे. यह कंधे की ऊंचाई (लगभग 5 फीट) पर होनी चाहिए
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest