वास्तु टिप: घर की किस दिशा में टांगना चाहिए चाबियां? 

01 July 2025

By: KisanTak.in

चाबियों को घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार पर टांगना चाहिए. वास्तु में यह स्थिरता और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है

Credit: pinterest

दक्षिण या पश्चिम दीवार

चाबियां मुख्य दरवाजे के ठीक ऊपर या उसके पास टांगने से घर की सुरक्षा कमजोर हो सकती है. इस जगह चोरों की नजर भी पड़ सकती है

Credit: pinterest

मुख्य दरवाजे से दूर

चाबियों को उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में कभी न रखें. यह दिशा देवताओं की मानी जाती है और वहां चाबी रखने से वास्तु दोष हो सकता है

Credit: pinterest

ईशान कोण से बचें

ये भी ध्यान दें कि हमेशा लकड़ी का की-होल्डर इस्तेमाल करें. यह गर्म ऊर्जा को कम करता है और सौम्यता भी लाता है

Credit: pinterest

लकड़ी का की-होल्डर

हो सके तो की-होल्डर पर “Welcome”, “Bless This Home” जैसे शुभ संदेश लिखें होंगे तो इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है

Credit: pinterest

पॉजिटिव संदेश हों

कम ही लोग जानते हैं कि चाबी कभी भी बेपरवाही से फर्श या बेड पर नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में अस्थिरता और धन हानि होती है

Credit: pinterest

जमीन पर न रखें

ध्यान रहे कि रात में चाबी इधर-उधर फैली न छोड़ें. इसे एक तय जगह पर रखें ताकि अगली सुबह समय की बरबादी ना हो

Credit: pinterest

रात में सही जगह

जो चाबियां किसी काम की नहीं, उन्हें घर से या होल्डर से हटा दें. बेकार चाबियां अटकी ऊर्जा और पुरानी समस्याओं का संकेत देती हैं

Credit: pinterest

अनावश्यक चाबियां हटाएं

ये भी ध्यान देने वाली बात है कि चाबी को ज़्यादा ऊंचाई या बहुत नीचे न टांगे. यह कंधे की ऊंचाई (लगभग 5 फीट) पर होनी चाहिए

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

की-होल्डर की ऊंचाई