24 May 2025
By: KisanTak.in
मच्छरों को भगाने के लिए नीम और करंजी के पत्तों का धुआं करें. ये मच्छरों को भगाने के लिए असरदार और प्राकृतिक तरीका है
Credit: pinterest
अगर आप नीम का तेल और नारियल तेल मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएंगे को इससे मच्छर आपके पास नहीं आते हैं
Credit: pinterest
गुलाब, लेमनग्रास या लैवेंडर का एसेंशियल ऑयल भी प्रयोग कर सकते हैं. कमरे में इसकी खुशबू फैलने से मच्छर दूर भागते हैं
Credit: pinterest
एक और देसी नुस्खा लहसुन का पानी है. बस लहसुन को पानी में उबालकर इसके पानी का छिड़काव करें. मच्छर नहीं आएंगे
Credit: pinterest
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो इसे खिड़की के पास रख दें. तुलसी की गंध से मच्छर घर के अंदर नहीं घुसेंगे
Credit: pinterest
अगर कमरे में बहुत सारे मच्छर भर गए हैं तो कमरे में थोड़ी देर कपूर जलाकर छोड़ दें, सारे मच्छर भाग जाएंगे
Credit: pinterest
एक नुस्खा नींबू और लौंग का भी है. नींबू में लौंग लगाकर कमरे में रखिए. इसकी गंध मच्छरों से बर्दाश्त नहीं हो पाती है
Credit: pinterest
पुदीना की कुछ पत्तियों को कुचलकर घर की खिड़कियों और दरवाजों पर लगाएं. इससे भी आपके घर में मच्छर प्रवेश नहीं कर पाएंगे
Credit: pinterest
इसके अलावा घर में किसी भी खाली डब्बों या गमलों में पानी न जमने दें. ऐसी जगहों पर ही मच्छर अंडे देते हैं. इसलिए सफाई जरूर रखें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest