अगर आपके ऊपर गिरने वाली हो बिजली, शरीर पहले ही दे देगा ये संकेत

04 July 2024

Pic Credit: Pinterest

मानूसन में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बेहद आम होती हैं

Credit: Pinterest

वज्रपात या आकाशीय बिजली की चपेट में कई बार इंसान भी आ जाते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे जो बिजली गिरने से पहले दिखते हैं

Credit: Pinterest

अगर आपको आकाश से गरजन सुनाई दे रही हो तो आप वज्रपात स्थल के पास हैं

Credit: Pinterest

अगर आपकी गर्दन के पीछे के बाल खड़े हो जाएं तो समझें कि बिजली नजदीक ही गिरने वाली है

Credit: Pinterest

आस-पास बिजली गिरने लगे तो कभी भी चित होकर ना लेटें

Credit: Pinterest

ऐसे हालात में दोनों पैरों को जोड़कर अपने सिर को झुका लें

Credit: Pinterest

अपने शरीर को कम से कम स्थान में समेट लें, ताकि बिजली गिरने से बचने के चांस बढ़ जाएं

Credit: Pinterest

इससे बचने के लिए DAMINI मोबाइल एप से बिजली गिरने की अपडेट लेते रहें 

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है