एक साथ गए सैकड़ों चमगादड़ और तोते, वजह डराने वाली!

30 May 2024

Pic Credit: kisantak

बांदा के अतर्रा तहसील के ऑक्सीजन पार्क से एक डरावनी खबर सामने आई है

Credit: kisantak

ऑक्सीजन पार्क में एक साथ सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई, कुछ तोते भी शामिल हैं

Credit: kisantak

चमगादड़ों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी

Credit: kisantak

उप-पशु चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बढ़ते तापमान को चमगादड़ों की मौत का कारण बताया है

Credit: kisantak

एक्सपर्ट्स के मुताबिक चमगादड़ 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सहन कर सकते हैं

Credit: kisantak

इन दिनों अधिकांश जगहों में तापमान 48-50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है

Credit: kisantak

ग्रामीणों ने चमगादड़ की मौत का कारण किसी संक्रमण बीमारी को बता रहे हैं

Credit: kisantak

ग्रामीण प्रशासन से गांव में दवा के छिड़काव की मांग कर रहे हैं

Credit: kisantak

निपा नाम का वायरस चमगादड़ों में तेजी से फैलता है

Credit: Pinterest

(Input- सिद्धार्थ गुप्ता, बांदा)