हमारे देश में इन दिनों मॉनसून का महीना शुरू हो गया है
Credit: pinterest
मॉनसून में जब बारिश होती है तो सांप भी खूब दिखने लगते हैं
Credit: pinterest
जब सांपों के बिल में पानी भर जाता है तो वे सूखी जगह की तलाश में रहते हैं
Credit: pinterest
ऐसे में सांप ज्यादातर घर के अंगर घुस जाते हैं, जो डरावनी बात है
Credit: pinterest
आइए जान लेते हैं कि घर में सांपों को घुसने से रोकने के लिए क्या करें
Credit: pinterest
घर के आसपास खुशबूदार फूल या पौधे ना लगाएं, इससे सांप आकर्षित होते हैं
Credit: pinterest
किसी भी तरह के चारे या झाड़ उग गए हैं तो फौरन साफ कर दें
Credit: pinterest
बेवजह खिड़की-दरवाजे खुला ना छोड़ें, दरवाजे के नीचे खाली जगह है तो बोरे या पायदान से ढंकें
Credit: pinterest
बारिश का पानी कहीं भी जमा ना होने दें, साफ-सफाई ही बचाव है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है