घर की छत और बालकनी से कबूतरों को कैसे रखें दूर? जानें उपाय

10 November 2024

Pic Credit: Pinterest

कबूतरों की वजह से बालकनी और छत रोज साफ करने के बाद भी गंदे हो जाते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिनसे कबूतर दूर रखे जा सकते हैं

Credit: Pinterest

अगर कबूतरों के लिए जाल या स्पाइक्स नहीं लगवा पा रहे हैं तो दूसरे उपाय भी हैं

Credit: Pinterest

अगर किसी रोशन दान से कबूतर अंदर आ रहे हैं तो इसमें धागा बांध कर काम चल सकता है

Credit: Pinterest

छत या बालकनी पर एक नकली उल्लू या खिलौने वाला रबड़ का सांप भी रख सकते हैं

Credit: Pinterest

उल्लू और सांप को देखकर कबूतर छत या बालकनी में बैठने की हिम्मत नहीं करेंगे

Credit: Pinterest

अगर छत-बालकनी में कोई पानी भरा होता है तो वह भी खत्म कर दें

Credit: Pinterest

इसके अलावा कैक्टस का पौधा लगाने से भी कबूतर दूर भागते हैं

Credit: Pinterest

छत पर जहां कबूतर बैठते हैं वहां कुछ पुरानी सीडी की चमकदार सतह ऊपर करके रख दें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है