आप भी तो नहीं कर रहे मिलावटी हल्दी का इस्तेमाल, ऐसे पहचानें

12 October 2023

Credit: pexels

हल्दी का इस्तेमाल हर घर में हर रोज किया जाता है

हल्दी का इस्तेमाल

Credit: pexels

हल्दी की पहचान मसालों के साथ औषधीय रूप में भी की जाती है

हल्दी की पहचान

Credit: pexels

दाल, सब्जी सहित सभी मसालेदार खाने में हल्दी ता यूज है

हल्दी का किचन में यूज

Credit: pexels

बाजारों में मिलने वाली हल्दी में भारी मात्रा में मिलावट की जा रही है

हल्दी में मिलावट

Credit: pexels

हल्दी में लेड क्रोमेट और मेटालिन येलो नाम के केमिकल मिलाए जा रहे हैं

हल्दी में केमिकल की मिलावट

Credit: pexels

मिलावट की गई हल्दी हेल्थ के लिए काफी खतरनाक हो सकती है

मिलावट से नुकसान

Credit: pexels

आप घर पर आसानी से मिलावट की गई हल्दी की पहचान कर सकते हैं

मिलावट की पहचान करें

Credit: pexels

आप एक चुटकी हल्दी को हथेली पर रखकर अंगूठे से रंगड़ें

आसानी से करें पहचान

Credit: pexels

शुद्ध हल्दी अपना रंग छोड़ती है, मिलावट हल्दी रगड़ने के बाद रंग नहीं छोड़ेगी

आसानी से करें पहचान

Credit: pexels

एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच हल्दी डालें

पानी से करें पहचान

Credit: pexels

शुद्ध हल्दी थोड़ी देर बाद गिलास के तली में बैठ जाती है

शुद्ध हल्दी की पहचान

Credit: pexels

(Input- धर्मेंद्र सिंह, रिपोर्टर किसानतक)