बरसात के मौसम में आए दिन आपके कपड़े और जूते भीग ही जाते हैं
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको मिनटों में जूते सुखाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
गीले जूतों को सुखाने के लिए अखबार बड़े काम आता है
Credit: pinterest
इसके लिए सबसे पहले आप जूते के अंदर वाला सोल बाहर निकाल लें
Credit: pinterest
फिर रद्दी में पड़े अखबार के गोले बनाकर जूते के अंदर ठूंसते जाएं
Credit: pinterest
साथ ही जूते को बाहर से भी अखबार की कई लेयर में लपेट दें
Credit: pinterest
इसके बाद जूते को एक दो रबरबैंड से अच्छे से कसकर रख दें
Credit: pinterest
कुछ ही मिनटों में अखबार जूतों की सारी नमी अंदर और बाहर से सोख लेगा
Credit: pinterest
अगर जूते ज्यादा गीले हों तो इस प्रक्रिया को दो बार भी कर सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है