नकली अंडा कैसे चेक करें? जानिए पता लगाने के तरीके

31 July 2024

Pic Credit: pinterest

बाजार में आजकल ऐसी कोई चीज नहीं है जो शुद्ध बची हो

Credit: pinterest

अब तो मुर्गी के अंडे भी बाजार में मिलावटी मिलने लगे हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको नकली अंडा पहचानने की कुछ ट्रिक बता रहे हैं

Credit: pinterest

पहला तरीका है कि अंडे को पानी में डालकर देखें

Credit: pinterest

अगर अंडा असली होगा तो पानी में डूब जाएगा

Credit: pinterest

वहीं अंडे को सूंघकर चेक करें, यदि इसमें हल्की सी गंध आ रही है तो ये असली है

Credit: pinterest

लेकिन अगर इस अंडे में से चायपत्ती की खुशबू आए तो समझिए कि अंडे में मिलावट है

Credit: pinterest

अंडे पर नींबू का रस डालकर देखें, अगर चायपत्ती का रंग निकलने लगे तो ये नकली है

Credit: pinterest

इसके अलावा इसपर टूथपेस्ट या वाइट विनेगर लगाकर देखें, नकली अंडा केमिकल का रंग छोड़ने लगेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है