सड़कों में पड़े ये फूल बड़े काम के हैं, उपयोग जान रह जाएंगे भौचक्का!

11 March 2024

Pic Credit: kisantak

इन दिनों मार्च का महीना चल रहा है, इन दिनों पतझड़ होती है

Credit: kisantak

आपने देखा होगा इन दिनों लाल रंग के कुछ फूल भी सड़कों में पड़े रहते हैं

Credit: kisantak

इन फूलों को पलाश कहा जाता है, आम बोलचाल में टेसू भी कहते हैं

Credit: kisantak

ये लाल रंग के दिखने वाले पताश के फूलों के बड़े उपयोग हैं

Credit: kisantak

इन खूबसूरत फूलों का मार्च के महीने में बड़ा उपयोग है

Credit: kisantak

पताश के फूलों से होली में मिलने वाले हर्बल रंग बनाए जाते हैं

Credit: kisantak

इसके अलावा पलाश के फूल, पेड़, पत्ते और छाल सभी से औषधियां बनाई जाती हैं

Credit: kisantak

पलाश के बीजों पाउडर बना कर लेने से पेट के कीड़े दूर होते हैं

Credit: kisantak

पलाश के फूल में एस्ट्रिंजेंट गुण पाया जाता है, ये कई समस्याओं में आरामदायक है

Credit: kisantak

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है