घर में कितने लीटर डीजल रख सकते हैं किसान? क्या है कानून

10 December 2024

Pic Credit: pinterest

लगभग सारे किसान खेती के कामों के लिए घर में डीजल का स्टॉक रखते हैं

Credit: pinterest

लेकिन ज्यादातर लोगों को घर में डीजल रखने की अधिकतम कानून सीमा नहीं पता

Credit: pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि घर में कितने लीटर डीजल रखना कानून वैध है

Credit: pinterest

कानून कहता है कि घर में डीजल रखने के लिए, जिला प्रशासन से परमिट लेना होता है

Credit: pinterest

निजी उपयोग के लिए पेट्रोल और डीजल घर में रखने की एक सीमा तय की गई है

Credit: pinterest

कानून के मुताबिक, घर में पेट्रोल रखने की अधिकतम सीमा 30 लीटर है

Credit: pinterest

वहीं निजी इस्तेमाल के लिए घर में डीजल रखने की अधिकतम सीमा 2500 लीटर है

Credit: pinterest

30 लीटर पेट्रोल और 2500 लीटर डीजल रखने के लिए कोई सरकारी लाइसेंस नहीं चाहिए होगा

Credit: pinterest

हालांकि इन मामलों में संबंधित पीईएसओ कार्यालय से अप्रूवल लेना जरूरी है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है