अब AI से होगी प्याज की सुरक्षा, नहीं सड़ेगा गोदाम में रखा प्याज!

16 January 2024

Pic Credit: pinterest

प्याज हर घर में हर रोज उपयोग की जाने वाली चीज है

Credit: pinterest

प्याज से सब्जी ही नहीं बल्कि सलाद और स्नैक्स जैसी ढेरों चीजें बना सकते हैं

Credit: pinterest

प्याज बांकी सब्जियों से थोड़ा अलग है इसकी कीमत में सरकार की विशेष नजर रहती है

Credit: pinterest

प्याज को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है

Credit: pinterest

कई बार किसानों की शिकायत रहती है कि भंडारण में रखी प्याज सड़ गई है

Credit: pinterest

अब सरकार एआई-आधारित ये गोदाम बनाने के पायलट प्रोजेक्ट पर काम करेगी

Credit: pinterest

एआई-आधारित सेंसर सभी प्याज पर निगरानी रखेंगे, बोरे में एक भी सड़ी प्याज है तो उसकी पहचान हो जाएगी

Credit: pinterest

दावा किया जा रहा है कि सामान्य स्टोरेज के मुकाबले एआई-आधारित ये गोदमों में प्याज की सड़न 5 फीसदी तक कम हो जाएगी

Credit: pinterest

एआई-आधारित गोदाम यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा और मार्च में शुरू होगा.

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...