Credit: The Henry Ford Org
1940 के दशक में विश्व युद्ध के कारण दुनिया धातु की भी कमी से जूझ रही थी
Credit: The Henry Ford Org
उस वक्त फोर्ड कार कंपनी के मालिक हेनरी फोर्ड ने सोयाबीन से कार बनाने का सोचा
Credit: The Henry Ford Org
13 अगस्त 1941 को फोर्ड ने सोयाबीन कार को दुनिया के सामने लॉन्च किया
Credit: The Henry Ford Org
इस कार में स्टील के ट्यूब का फ्रेम था और एकदम नई चीज से बने बॉडी पेनल थे
Credit: The Henry Ford Org
इसके बॉडी पेनल सोयाबीन, गेहूं, हेम्प, फ्लैक्स, रामिए और फिनोलिक रेजिन से मिलकर बने थे
Credit: pinterest
फोर्ड की इस कार का उस वक्त कुल वजन 907 किलो (2000 पाउंड) ही था
Credit: The Henry Ford Org
लेकिन विश्व युद्ध के वक्त फैक्ट्रियां गाड़ियां छोड़कर युद्ध का सामान बनाने में जुट गईं
Credit: The Henry Ford Org
फिर जब युद्ध खत्म हुआ तो उद्योग जगत की प्राथमिकताएं बदल गईं
Credit: The Henry Ford Org
बाद में सोयाबीन कार को इसके डिजायनर ई.टी ग्रोगरी ने नष्ट कर दिया था
Credit: The Henry Ford Org
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है