सांप को लेकर शुरू हुई एल्विश यादव की फजीहत, जानें पूरा मामला

03 November2023

Credit: instagram

बिग बॉस की ट्राफी जीतने के बाद एल्विश यादव ने अपनी खास पहचान बनाई है

Credit: instagram

एल्विश यादव बीते कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया में सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं

Credit: instagram

अब एक बार फिर एल्विश का नाम चर्चा में आया लेकिन इस बार वजह अलग है

Credit: instagram

नोएडा सेक्टर 49 की पुलीस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Credit: pinterest

इन आरोपियों के पास से कोबरा सांप और सांपों का जहर भी बरामद हुआ है

Credit: pinterest

गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि इस आरोप में एल्विश यादव भी शामिल हैं

Credit: pinterest

पूछताछ में पता चला कि एल्विश यादव ने राहुल नाम के एजेंट से कॉन्टैक्ट कराया था

Credit: instagram

दिल्ली NCR के फार्म हाउसों में एल्विश के स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराने की भी जानकारी मिली है

Credit: pinterest

छः नामजद लोगों में एल्विश यादव का भी नाम शामिल है, जांच हो रही है

Credit: instagram

(Input- Media Report)