किसान के बेटे ने जीता एशियन गेम्स में गोल्ड, जानें घर का माहौल!
Credit: social media
इन दिनों चीन के होंगझाऊ में एशियन गेम्स चल रहा है
Credit: social media
इस बार का एशियन गेम्स भारत के लिए काफी अच्छा रहा है
Credit: social media
अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं
Credit: social media
इसी के साथ मध्य प्रदेश के खरगौन से किसान के बेटे ने परचम लहराया है
Credit: kisantak
खरगौन जिले के छोटे से गांव रतनपुर के एश्वर्य सिंह ने जीता गोल्ड
Credit: kisantak
शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 23 साल के ऐश्वर्य ने गोल्ड मेडल जीता है
Credit: social media
एश्वर्य के साथ दिव्यांश सिंह और रुद्राक्ष पाटिल ने जीता है शूटिंग में गोल्ड
Credit: social media
ऐश्वर्य के नाम अब तक 13 इंटरनेशनल और 42 नेशनल मेडल हैं
Credit: kisantak
ऐश्वर्य प्रताप सिंह के पिता पप्पू दादा एक किसान हैं
Credit: kisantak
ऐश्वर्य के पिता खेती- बाड़ी करके ही उन्हें एशियन गेम्स तक पहुंचाया है
Credit: social media
परिजन के अनुसार ऐश्वर्य प्रताप सिंह की दिलचस्पी बचपन से ही शूटिंग में थी
Credit: pinterest
(Input- उमेश रेवलिया, संवाददाता खरगौन)