एक ऐसा पेड़ जिसका तना, पत्ते, फल सब हैं उपयोगी

Credit: pexels

पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है

Credit: pexels

पेड़ों से हमें ऑक्सीजन के अलावा फल और उपयोगी लकड़ी मिलती हैं

Credit: pexels

एक पेड़ ऐसा भी है जिसका हर भाग उपयोगी है

Credit: pexels

हम बात कर रहे हैं नारियल के पेड़ की, आइए इसके उपयोग जान लें

Credit: pexels

नारियल का जिक्र हो तो इसके फल और नारियल पानी के बारे में ही जानते होंगे

Credit: pexels

नारियल के तने से घर, नांव और ढेरों फर्नीचर बनाए जाते हैं

Credit: pexels

नारियल के पत्तों से झाड़ू और घरों की छत बनाई जाती है

Credit: pexels

नारियल के फल के पकने के बाद इससे तेल बनाया जाता है

Credit: pexels

नारियल फल के सूखने के बाद इसके छिलकों से रस्सी बनाई जाती है

Credit: pexels

नारियल की लकड़ी जला कर इससे निकलने वाला कोयला भी बहुत उपयोगी है

Credit: pexels

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...