बार-बार सफाई के बाद भी घर में बढ़ रहे मकड़ी के जाले? करें ये उपाय

15 September 2025

By: KisanTak.in

कभी-कभी घर में अचानक से मकड़ी के जाले बढ़ने लगते हैं जो बड़ी समस्या बनते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको घर में मकड़ी के जाले हटाने के कुछ उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, मकड़ियों का स्वभाव है कि वे अंधेरी और नम जगहों पर रहना पसंद करती हैं

Credit: pinterest

ऐसे में घर में पर्याप्त रोशनी का इंतजाम करें. दिन में खिड़कियां और पर्दे खुले रखें

Credit: pinterest

खिड़की, दरवाजों और दीवारों में छोटे छेद या दरारें होंगी तो उनमें मकड़ियां छिप जाती हैं

Credit: pinterest

घर में मौजूद ऐसी दरारों को ढूंडकर भर दें. इसके लिए सीमेंट या सीलेंट या पुट्टी का इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

घर में अगर मक्खी, मच्छर या छोटे कीड़े होंगे तो मकड़ियों के लिए ये भोजन का काम करती है

Credit: pinterest

फिर भी बात ना बने तो 1 लीटर पानी में 2–3 चम्मच नीम का तेल या सिरका डालकर स्प्रे करें

Credit: pinterest

पानी में कुछ बूंदें पुदीना तेल डालकर भी घर के कोनों में छिड़काव कर सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest