Navratri : मां दुर्गा को प्रिय हैं ये फूल, हर दिन के हिसाब से चढ़ाएं

14 October 2023

Credit: pinterest

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है

नवरात्रि

Credit: pinterest

मां की पूजा में कई चीजों को अर्पित करते हैं

मां की पूजा

Credit: pinterest

मां की कृपा के लिए 9 दिनों में हर दिन के हिसाब से फूल अर्पित करें

मां के प्रिय फूल

Credit: pinterest

जी हां 9 दिन मां को प्रिय फूलों को चढ़ाना चाहिए

नवरात्रि के 9 फूल

Credit: pinterest

इस दिन गुड़हल का लाल फूल और सफेद कनेर का फूल चढ़ाएं

पहले दिन(शैलपुत्री)

Credit: pinterest

मां को गुलदाउदी का फूल और वटवृक्ष के फूल अर्पित करें

दूसरे दिन(ब्रह्मचारिणी)

Credit: pinterest

कमल का फूल और शंखपुष्पी का फूल अर्पित कर सकते हैं

तीसरे दिन(चंद्रघंटा)

Credit: pinterest

चमेली का फूल या पीले रंग का कोई फूल चढ़ाना चाहिए

चौथे दिन(कुष्मांडा)

Credit: pinterest

मां को पीले रंग के फूल जरूर चढ़ाना चाहिए

पांचवें दिन( स्कंदमाता )

Credit: pinterest

मां को गेंदे का फूल और बेर के पेड़ का फूल काफी भाता  है

छठे दिन(कात्यायनी)

Credit: pinterest

नीले रंग का कृष्ण कमल का फूल चढ़ा सकते हैं

सातवें दिन(कालरात्रि)

Credit: pinterest

 इस दिन खास रूप से मां को मोगरे का फूल अर्पित करें

आठवें दिन(महागौरी)

Credit: pinterest

मां को चंपा और गुड़हल का फूल बहुत प्रिय है

नौवें दिन(सिद्धिदात्री)

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है